आठनेर,चिचोली,घोड़ाडोंगरी और मुलताई विकासखंड में हुआ द्वितीय चरण का मतदान

पंचायती चुनावों के दूसरे चरण में आठनेर चिचोली घोड़ाडोंगरी और मुलताई विकास खण्ड में पुलिस द्वारा चौक चौबस व्यवस्था की गई , पुलिस सेक्टर मोबाइल द्वारा देर रात तक अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर होने वाली अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा , साथ ही प्रातः 5:00 बजे से पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं नेतृत्व में सघन पेट्रोलिंग की गई जिसके परिणाम स्वरूप दूसरे चरण के चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।

मतदाताओं द्वारा निर्भीक होकर मतदान किया।


दूसरे चरण के चुनाव में कुल 68 पुलिस सेक्टर मोबाइल , 17 थाना मोबाइल , 5 एसडीओपी मोबाइल 12रिजर्व मोबाइल एवम होमगार्ड, पुलिस , कोटवार वनरक्षक, डब्ल्यूसीएल एवं saf का लगभग डेढ़ हजार से अधिक का बल लगा था सुनियोजित कानून व्यवस्था के प्रभाव से चारों विकासखंड के मतदाता बगैर डरे निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान कर सके।
सुरक्षित माहौल मैं मतदाताओं ने भी शांतिपूर्वक मतदान में सहयोग किया।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!