आज होंगी श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

आज होंगी श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

घोड़ाडोंगरी:लोग शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय जिसमे पंजीकृत निर्माण श्रमिको के पाल्यों के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024(18फ़रवरी 2024)कक्षा छठवीं हेतु( इन शहरों में हैं श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल इंदौर ग्वालियर और जबलपुर )आवासीय विद्यालय हेतु आज(18फरवरी24) होगी प्रवेश परीक्षा।

प्रवेश परीक्षा में पहली बार घोड़ाडोंगरी से परीक्षा देने जा रही दिव्या उईके ने बताया मेरी तैयारी बहुत अच्छी है और मैं इस परीक्षा को लेकर बहुत उत्साहित हूं,पूरे वर्ष मैंने तैयारी की है अब समय आ गया परिक्षा का।

दिव्या अपनी बड़ी बहन वैशाली को प्रेरणा मानती है और वह भी आवासीय विद्यालय में पढ़ती है ।पढ़ाई में रुचि रखने वाली दिव्या सपनों को पूरा करना चाहती हैं।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!