अंधेकत्ल के आरोपी 24 घंटे में पुलिस गिरफ्त में,ग्राम ढोण्डी घटना

 पुलिस ने अंधेकत्ल का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार 

दिनांक- 20 जून 2024 को करीबन रात्री 9 बजे ग्राम कोटवार व्दारा पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव ग्राम ढोण्डी के मशान घाट पूर्णा नदी के पानी में डूबा हुआ दिखाई देने की सूचना मिली , सूचना पर ग्राम कोटवार की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया गया । अज्ञात शव को पानी से निकाला गया शव मे बड़े बड़े पत्थर बधे हुये मिले एवं शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए गांव के लोगो द्वारा पहले तो मृतक को पहचानने से इंकार किया एवं परिजनों द्वारा भी पहचानने से मना किया गया अगले दिन गांव के कुछ लोगो को बात करते पाया गया की मृतक गांव का ही रमेश है जो उसके परिजनों द्वारा भी स्वीकार किया गया जो परिजनों द्वारा पहले पहचानने से मना करने एवं बाद मे पहचान करने से प्रथम दृष्टया मृतक के परिजनों पर संदेह हुआ परिजनों द्वारा अज्ञात शव की पहचान रमेश पिता काल्या भुसुमकर उम्र 40 साल नि. ग्राम ढोण्डी के रूप में हुई । जांच दौरान मृतक रमेश भुसुमकर का पीएम करवाया गया एवं अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा 302,201 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण में आरोपियों की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना भैंसदेही से टीम गठित की गई।
पुलिस की विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक रमेश भुसुमकर का जमीनी विवाद उसके बडे भाई और उसके बडे लड़के से था, संदेह के आधार पर संदेहियों की तलाश पतारसी कर दिनांक- 23.06.24 को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि रमेश भुसुमकर उसकी जमीन बेचने की बात कर रहा था और उसके हिस्से की जमीन जोतने नही दे रहा था इसलिये दिनांक- 17-18/06/ 2024 की रात करीबन 12 बजे दोनो ने मिलकर मृतक रमेश को मारकर हत्या कर शव को छिपाने के लिए बैल के जुआडा पर रख कर कंबल एवं रस्सी से बाध कर साथ ही बडे बडे पत्थर बाध कर मसान घाट पूर्णा नदी में बहा दिया था।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!