किसान आदिवासी संगठन एवं समाजवादी जन परिषद केसला जिला नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) आज सिवनी मालवा विधानसभा क्रमांक 136 में उम्मीदवार के रूप में समाजवादी जन परिषद से फागराम ने अपने साथियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर सिवनी मालवा के समक्ष अपना नामांकन(दाखिल) जमा किया।
इस मौके पर समाजवादी जन परिषद के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गढ़वाल एवं कपिल खंडेलवार अर्चना बाई, अनीता, प्रीति, अनिल, मुकेश, विमल अन्य उपस्थित रहे।
Author: papajinews
Post Views: 464