संत सिंगाजी महाराज ने निर्गुण वाणी से मानव को सत मार्ग की राह दिखाई

संत सिंगाजी महाराज ने निर्गुण वाणी से मानव को सत मार्ग की राह दिखाई

सिंगाजी धाम से पधारे महंत रतन जी महाराज का परचरी पुराण में भव्य स्वागत

घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के निवास पर आयोजित संत सिंगाजी महाराज के तीन दिवसीय परचरी पुराण के अंतर्गत रविवार 21 जनवरी को द्वितीय दिवस कथावाचक पप्पू जी महाराज ने संत सिंगाजी महाराज के अद्भुत चमत्कारों का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि संत सिंगाजी महाराज ने निर्गुण वाणी उच्चारण करते हुए मानव को सत मार्ग की राह दिखाई। सिंगाजी महाराज ने अपनी अलौकिक वाणी से तत्कालीन समाज में व्यापक परिवर्तन किए।
संत सिंगाजी महाराज का जन्म संवत 1576 में वैशाख सुदी नवमी को खजूरी जिला बड़वानी में हुआ था। अपने जीवनकाल में संत सिंगाजी महाराज ने अनेकों चमत्कार किए।संवत 1616 सावन सुदी नवमी को पिपलिया वर्तमान में सिंगाजी जिला खंडवा में जीवित समाधि ली थी। राविवार को सिंगाजी धाम से पधारे महंत रतन जी महाराज का परचरी पुराण में भव्य स्वागत किया गया।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!