श्री श्याम जन्मोत्सव पर भाजपा प्रत्याशी के निवास पर हुआ भजन संध्या का आयोजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
श्री श्याम जन्मोत्सव पर भाजपा प्रत्याशी के निवास पर हुआ भजन संध्या का आयोजन

श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार रात 8 बजे से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के निज निवास पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतरंगी फूलों से मुख्य मंच पर श्याम बाबा की भव्य झांकी सजाई गई।भजन संध्या का शुभारम्भ भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने मंच पर सजी खाटू नरेश की भव्य झांकी के समझ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने रात्रि 8 से देर रात तक भजन कीर्तन का आनंद लिया। श्याम जन्मोत्सव पर श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की गई। इसमें सभी ने आहुतियां डाली। भव्य संकीर्तन भाव गीत धमाल के साथ शिवानी साउंड सर्विस शोभापुर कालोनी पाथाखेड़ा द्वारा श्याम सहारा टीम और वाद्ययंत्र वाधको द्वारा बाबा श्याम को रिझाया गया।जिसमें केसला के भजन गायक गुलाब बारसे, छिंदवाड़ा की भजन गायिका पूजा ठाकुर एवं स्थानीय गायक आशुतोष गुप्ता ने मधुर भजन सुनाते हुए श्याम प्रेमियों को खूब लुभाया। खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए भजन से शुरुआत हुई। अपने भक्तों के घर तुम गए थे गिरधर, वो कौन है, जिसने हमें दी पहचान है, वो कोई ओर नहीं खाटू वाला श्याम है आज, कीर्तन की है रात, जावण दे खाटू श्याम, मेरे खाटू श्याम, हो रही जय जयकार, राधा का भी श्याम, खाटू नगरी में बसे मेरे श्याम जैसे भजनों पर श्याम प्रेमी खूब झूमें। महिलाओं के साथ साथ बच्चे भी भजनों पर नृत्य करते नजर आए। बाबा की ज्योत जलाकर सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा की ज्योत में आहुति दी। इसके अलावा भजन संध्या में अखंड ज्योति भी शामिल रही। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालुओ पर पुष्प व इत्र वर्षा की गई। प्रभुश्री का आलौकिक श्रृंगार किया गया।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!