शाहपुर: अनियंत्रित होकर टकराया ट्रक इलेक्ट्रिक पोल से,होटल को लिया चपेट में ।

शुक्रवार रात 12:00 बजे के लगभग नेशनल हाईवे बैतूल भोपाल मार्ग पर अनियंत्रित होकर चल रहे कंटेनर ने सड़क किनारे लगे बिजली के बड़े खंबे को टक्कर मारते हुए जगह से अलग कर दिया एवं सड़क पर एक तरफ पलट गया जिससे आवागमन बाधित हुआ और शाहपुर की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि 30 फीट तक बिजली खम्बा को घसीटा और सड़क के किनारे स्थित रजनी गुप्ता की दुकान को तोड़ते हुए पलट गया, लोगों का कहना है। कि कंटेनर ड्राइवर बहुत तेज स्पीड में लहराते हुए ट्रक चला रहा था। कुछ लोग जो बाहर पैदल घूम रहे थे वह भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे।कंटेनर एचआर 38 एबी 9142 ने शाहपुर की एक होटल कों नुकसान पहुंचाया। सुजाता होटल के संचालिका श्रीमती रजनी गुप्ता ने बताया ,की दुकान बंद करके वह घर के अंदर भोजन करने के लिए हाथ पैर धो रहे थे । उसी समय में बहुत जोर का धमाका हुआ, और बिजली चली गई, और अचानक जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो उनकी दुकान क्षतिग्रस्त थी। और उन्होंने बताया, कि लगभग उनका पचास हजार रूपये का दुकान का टीन शेड, शोकेस, आदि संबंधी नुकसान हुआ है। ओर वे शासन से अनुरोध कर रही हैं उनके नुकसान को देखते हुए उनकी मदद की जाए। सूचना प्राप्त होते ही शाहपुर पुलिस ने सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। और बिजली विभाग को सूचना दी गई। और बिजली विभाग के कर्मचारी भी रात्रि में पहुंचे। उन्होंने भी वस्तु स्थिति को देखते हुए अपने कार्य को प्रारंभ कर दिया। और नगर शाहपुर के जिस क्षेत्र में लाइट को बंद रखना था बंद रखा। और राहगीरों के यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा नेशनल हाईवे की नवनिर्मित पुल से यातायात तुरंत प्रारंभ किया गया। और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किया गया।

Sanjay Kumar Gupta
Author: Sanjay Kumar Gupta

SANJAY KUMAR GUPTA

Leave a Comment

error: Content is protected !!