शाहपुर, सारणी, रानीपुर,आमला, घोड़ाडोंगरी,गंज,कोतवाली,झल्लार,मोहदा,चोपना,बोरदेही मे धार्मिक स्थलों से हटवाए गए लाउड स्पीकर
भोपाल मे हुई कानून व्यवस्था की बैठक के बाद पुलिस एवं प्रशासन ने लाउड स्पीकर डी जे पर नियंत्रण का अभियान प्रारम्भ किया । जिसके तारतम्या में बैतूल पुलिस एवं प्रशासन ने अपने अपने थाना क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों पर धर्मंगुरुओं के साथ बैठक लेकर सहमति एवं सहयोग से लाउड स्पीकर हटवाए गए।एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी समझाइश दी।
कार्यवाही में एसडीएम, एसडीओपी , टीआई व तहसीलदार उपस्थित थे।
Author: papajinews
Post Views: 390