शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थी पहुंचे भोपाल स्थित आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालय,आंचलिक विज्ञान केंद्र एवं मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय|
-
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के सीखे तरीके, विज्ञान के जाने अजूबे एवं जनजातीय संस्कृति से हुए रूबरू|
-
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में अध्ययनरत बी.ए.बी.कॉम. एवं बी.एस.सी. अंतिम वर्ष के 33विद्यार्थियों 5 प्राध्यापक एवं 6 स्टाफ के दल ने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में भारतीय रिजर्व बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, आंचलिक विज्ञान केंद्र श्यामला हिल्स भोपाल,एवं मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय भोपाल का एक दिवसीय भ्रमण किया ।
-
दल प्रभारी डॉ. सचिन कुमार नागले ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के उपभोक्ता संरक्षण और शिक्षण केंद्र की महाप्रबंधक अलका गरदे ने विद्यार्थियों को रिजर्व बैंक का परिचय दिया और उसके द्वारा किए जाने वाले प्रमुख कार्यों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार आप बैंकिंग सेक्टर में होने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते हैं इसी कड़ी में उपमहाप्रबंधक सुरभि श्रीवास्तव ने सामान्य बचत खाता, मोबाइल बैंकिंग,अलग अलग नोटों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की साथ ही नकली नोटों की पहचान किस प्रकार की जाती हैं एवं ऑनलाइन बैंकिंग कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक समझाया गया। उन्होंने यह बताया कि बिना बैंक जाए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एप्स का उपयोग कर बैंक की सामान्य सुविधाओं का उपयोग हम घर बैठे हीअपने मोबाइल फोन से कैसे कर सकते हैं।सत्र के द्वितीय सेशन में सहायक प्रबंधक पंकज गाखरे ने प्रश्न उत्तर की सहायता से विद्यार्थियों को बैंकिंग प्रणाली के बारे में समझाया| भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के उपभोक्ता संरक्षण और शिक्षण केंद्र की उपमहाप्रबंधक रौशनी हजेला जी ने समस्त दल को शुभकामनायें दी|भ्रमण दल सहसयोंजक डॉ. शीतल चौधरी ने बताया कि आंचलिक विज्ञान केंद्र के भ्रमण में विद्यार्थीयों ने जलीय जीव जंतुओं के बारे में एवं आकाश के विभिन्न सितारों, तारामंडल, राशि चक्र आदि से परिचित हुए साथ ही उन्होंने जाना कि इस केंद्र में परिष्कृत दूरबीनों के माध्यम से ग्रहों, चन्द्रमा की सतह आदि को देखने की सुविधा उपलब्ध है।विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. नितेश पाल ने बताया कि विद्यार्थियों ने म. प्र. जनजातीय संग्रहालय में मध्यप्रदेश में निवासरत जनजातीय समूहों की कला, संस्कृति, परम्परा और जीवन उपयोगी शिल्प चित्रों, रहन-सहन तथा रीति- रिवाजों को चित्रों, मूर्तियों एवं प्रदर्शनों के माध्यम से जाना|भ्रमण की सदस्य डॉ. ज्योति वर्मा ने बताया की महाविद्यालय के विद्यार्थी इस भ्रमण से बहुत उत्साहित हुए हैं और बैंकिंग प्रणाली, विज्ञान केरहस्य एवं जनजातीय रीती रिवाज के क्षेत्र में उनका ज्ञानार्जन हुआ है।इस भ्रमण के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम. डी. बाघमारे एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. सी. के. बाघ मारे ने दल प्रभारी के साथ-साथ दल के समस्त सदस्यों को बधाई दी| भ्रमण में श्री जयंत मिश्रा, राजेंद्र ठाकुर, श्रीमती शांत रेखा, अरविन्द चौकीकर,अमित यादव, सौरभ गुप्ता, विवेक राठौर के साथ-साथ विद्यार्थी सम्मलितहुए|
Author: papajinews
Post Views: 226