शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में हुई 30 दिवसीय मेकअप आर्टिस्ट प्रशिक्षण की शुरुआत

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में हुई 30 दिवसीय मेकअप आर्टिस्ट (ब्यूटीशियन) प्रशिक्षण की शुरुआत


शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में विद्यार्थीयों हेतु मेकअप आर्टिस्ट (ब्यूटीशियन) के 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमति नीतू जायसवाल माहोरे ने अपने सन्देश में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वर्तमान समय कौशल विकास का है एवं इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण विद्यार्थियों की कार्य कुशलता में वृद्धि कर उन्हें भविष्य के मानव संसाधन के रूप में तैयार करते हैं अतः विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण से अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर चंद्र किशोर बाघमारे ने बताया कि यह स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण 30 दिनो का है जिसमें विद्यार्थियों को प्रतिदिन 2 घंटे की दर से बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप आर्टिस्ट की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी इस अवसर पर महाविद्यालय की आईक्यूएसी समन्वयक डॉक्टर पूनम देशमुख ने भी विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट की उपयोगिता विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की l वूमेन वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस संस्था बैतूल की राष्ट्रीय स्तर की मेकअप आर्टिस्ट एवं इस प्रशिक्षण की प्रशिक्षक कल्पना यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि कि आज मेकअप आर्टिस्ट (ब्यूटीशियन) की मांग बाजार में अत्यधिक है एवं यह क्षेत्र निश्चित रूप से रोजगार प्रदान करने वाला है व इस क्षेत्र में महिला एवं पुरुष दोनों के लिए भरपूर अवसर निहित है अतः विद्यार्थियों को कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए उन्होंने अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ जैसे सेलिब्रिटीज के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण हेतु मोटिवेट किया डॉ सचिन कुमार नागले द्वारा मंच संचालन किया गया इस अवसर पर डॉ पवन सिजोरिया, डॉ राकेश हेनोते, प्रोफेसर अजाबराव इवने, डॉ नितेश पाल डॉ संजय बानकर,डॉ देवेंद्र कुमार रोडगे, डॉ सुभाष वर्मा डॉ ज्योति वर्मा श्री जयंत मिश्रा एवं लगभग 52 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!