शासकीय कॉलेज शाहपुर में नैक टीम का दो दिवसीय निरीक्षण समाप्त

एग्जिट मीटिंग के साथ शासकीय कॉलेज शाहपुर से वापस लौटी नैक पीयर टीम

 

शासकीय कॉलेज शाहपुर में नैक टीम का दो दिवसीय निरीक्षण खत्म

शासकीय कॉलेज शाहपुर का निरीक्षण कर रवाना हुई नैक पीयर टीम

शासकीय कॉलेज शाहपुर में नैक ग्रेडिंग के लिए मूल्यांकन करने आई राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक ) बंगलुरु द्वारा गठित नैक पीयर टीम ने आज कॉलेज की बेस्ट प्रैक्टिस, क्राइटेरिया 7, विभिन्न संस्थानों से हुए कालेज के एम.ओ.यू. सहित सभी क्राइटेरिया प्रभारियों से मीटिंग एवं विद्यार्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक पर फोकस किया। आइ.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. शीतल चौधरी ने बताया कि नैक ग्रेडिंग के लिए मूल्यांकन करने आई नैक पीयर टीम के चेयरमैन डॉ. स्मृति रंजन रथ एवं मेंबर कोऑर्डिनेटर डॉ रवींद्रन राघवन के साथ आज एग्जिट मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें नैक पीयर टीम के चेयरमैन द्वारा कॉलेज का आभार व्यक्त करते हुए रिपोर्ट कॉलेज के प्राचार्य श्री एम.डी. वाघमारे को सौंपी इसके पश्चात कालेज की ओर से प्राचार्य श्री एम.डी. वाघमारे एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनशचयन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ शीतल चौधरी सहित संपूर्ण कॉलेज परिवार ने नैक पीयर टीम के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत नैक पीयर टीम कॉलेज से रवाना हुई।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!