विधायक निवास पहुंचे सैकड़ों गन्ना किसान 50 रु. प्रति क्विंटल बोनस राशि प्रदान करने की मांग
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के निवास पर सोमवार 11 मार्च को 500 से अधिक गन्ना किसानों ने पहुंचकर विधानसभा चुनाव के पूर्व की घोषणा अनुसार 50 रु. प्रति क्विंटल बोनस राशि प्रदान करने की मांग की।
किसानों ने बताया कि चुनाव के दौरान भाजपा ने गन्ना किसानों को 50 रु. प्रति क्विंटल बोनस राशि देने सहित तमाम चुनावी वादे किए थे। भाजपा ने मोदी की गारंटी बताते हुए जनता से सरकार बनने पर प्राथमिकता के साथ पूरा करने का भी वचन दिया था। चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद भाजपा ने किसानों से किए इन वादों काे पूरा नहीं किया है। किसान सरकार पर किसानों से किए वादे एवं उनकी लंबित मांगों को पूरा करने का दबाव बनाने के लिए सक्रिय हाे गए हैं। किसानों ने लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए किसान कल्याण से जुड़े काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की मांग की है।
घोड़ाडोंगरी विधायक को सौंपे ज्ञापन में किसान अमनसिंह कुशवाह, संतोष यादव, राजाराम राठौर, मुन्नालाल, संतोष राठौर, अनुज सहित अन्य किसानों ने बताया कि हमारे द्वारा गन्ने की खेती की जा रही है। मध्यप्रदेश में जब विधान सभा चुनाव हो रहे थे, उस समय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया (होशंगाबाद) में किसानों को गन्ने पर बोनस के रूप में 50 रूपए प्रति क्विंटल का बोनस की घोषणा की थी। उसके बाद बैतूल जिले में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के द्वारा भी सोशल मीडिया पर भाजपा लाओ गन्ने पर बोनस पाओ का महा अभियान चलाया गया था। लेकिन अभी पेराई सत्र – 2023-24 समापन की तरफ जा है, उसके बाद भी गन्ने पर बोनस देने की सरकार द्वारा कोई प्रक्रिया नही की गई है।
Author: papajinews
Post Views: 260