स्वामी विवेकानंद जी का जीवन राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित रहा:विधायक गंगा उइके
योग,प्राणायाम जीवन का आधार स्तंभ विधायक : गंगा उइके
सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन युवा दिवस के मौके पर सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में लोकप्रिय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के मुख्यआतिथ्य में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में रविवार सुबह 9:00 बजे से प्रातः 10:30 तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत ,वंदे मातरम व स्वामी विवेकानंद जी की ऑडियो एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश प्रसारण हुआ तत्पश्चात रेडियो प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न हुआ । सीएम राइज विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक लगभग 500 छात्र/ छात्राओं एवं शिक्षकों ने वृहद स्तर पर सूर्य नमस्कार में सहभागिता की । मध्य प्रदेश के पूरे शैक्षणिक संस्थानों में एक ही निर्धारित समय पर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम गतिविधि संपन्न हुई । प्राचार्य विवेक तिवारी ने बताया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं एवं जनसामान्य को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ।उपस्थित जनप्रतिनिधियों में पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी प्रशांत गावंडे ,अशोक राठौर, मारोतीराव सोनारे, अनंत महतो, भाजपा नेता राकेश अरोरा,इंदल यादव, विवेक जैन,देवीप्रसाद जैसवाल,युवा नेता सिद्धार्थ बिहारे ,हंसराज मर्सकोले एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक गंगा उइके ने अपने उद्बोधन में छात्र/छात्राओं को स्वामी विवेकानंद पर केंद्रित प्रेरणादायक शैक्षिक संवाद एवं जीवन में शिक्षा के साथ योग पर महत्व बताया उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय दर्शन को विश्व पटल पर रखने वाले महानायक है । पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके ने छात्रों को योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग एवं स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि रविंद्रनाथ टैगोर ने कहा कि यदि भारत को जानना चाहते हो तो विवेकानंद जी को जरूर पढ़ें। राजेंद्र मालवीय ने कहा कि योग जीवन में अमूल्य है योग और प्राणायाम से शरीर स्वस्थ रहता है।विधायक गंगा उइके ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सीएम राइज विद्यालय का प्रत्येक छात्र शिक्षा के साथ हर गतिविधि में भाग लेता है ।विधायक द्वारा सीएम राइज विद्यालय के छात्रों को कबड्डी मेट देने की घोषणा की। वही सत्र 23-24 में हाईस्कूल परीक्षा में मालती धुर्वे द्वारा 90.8 प्रतिशत लाने पर प्रशस्ति पत्र एवं 1001 रुपए नगद इनाम विधायक द्वारा दिया गया। छात्रा शीतल कहार को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्टार स्किल एग्जिबिशन राज्य स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया । सीएम राइज विद्यालय की छात्राओ का कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन होने पर कु. नंदिनी उइके, अंकिता धुर्वे और अनामिका धुर्वे को भी पुरुस्कृत किया गया । सभी पुरुस्कृत छात्राओ को भाजपा नेता व समाजसेवी राकेश अरोरा द्वारा लोअर-टीशर्ट देने की घोषणा की गई । सामूहिक सूर्य नमस्कार समापन के पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सभी छात्र/छात्राओं को अंकुरित अनाज का वितरण किया गया ।कार्यक्रम के अंत में सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के शक्तिपुंज है उन्होंने पूरे विश्व में भारत के धर्म एवं संस्कृति का प्रचार किया । स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत है । प्राचार्य विवेक तिवारी ने विधायक श्रीमती गंगा उइके सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिको का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया ।
Author: papajinews
Post Views: 123