लूट के 2 प्रकरणों का खुलासा आरोपियों से नगदी, चांदी की अंगुठी, फरियादी के दस्तावेज, बैग एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साईकल बरामद
थाना बैतूल बाजार क्षेत्रांतर्गत फरियादी गणेष पिता पुन्यजी वागद्रे उम्र 40 वर्ष निवासी पौहर, थाना भैंसदेही जो सी०एम० राईज स्कुल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है दिनांक 17/03/24 को रात्रि में डियूटी समाप्त होने पर पैदल घर जा रहा था जो रास्ते में फोरलेन हाइवे रोड के ब्रिज के नीचे आरुल रोड पर एक लाल रंग की मो.सा. आई जिसमें 3 लड़के आये और मो.सा. खड़ी कर प्रार्थी को पकड़कर थोड़ी दूर आगे ले गये और प्रार्थी की जेब से पर्स, ए.टी.एम., नगदी रुपये, मोबाईल एवं चांदी की अंगुठी जबरदस्ती छीन किसी को बताने पर जान से खत्म करने की धमकी दी गई थी, प्राथी डर के कारण उस दिन रिपोर्ट नहीं कर सका था उसके बाद प्रार्थी ने उन तीन लड़को को पता किया जिसमें पता लगा कि गोरे रंग वाला लड़का आंख में सुरमा लगाया था उसका नाम मनीष है, लंबे बाल वाला रवि कुमरे तथा छोटे कद वाला शिवप्रसाद बारस्कर है जो तीनो सिंगनवाड़ी तरफ लाल रंग की मो.सा. एच.एफ. डिलक्स से घूमते दिखे हैं उन्ही तीनो ने दिनांक 17/03/24 दिन रविवार को रात्रि करीब 10:00 बजे आरूल रोड फोरलेन ब्रिज के नीचे उसे पकड़कर उससे जबरदस्ती नगदी, मोबाईल एवं अन्य सामान छुड़ाकर ले गये थे। प्राथी की रिपोर्ट पर दिनांक
20/03/24 को अप0के0 126/2024 धारा 392, 34 भादवि का पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण में तत्परता से उक्त हुलिये के 03 बदमाशों की तलाश पतारसी हेतू लगातार क्षेत्र में सर्चिग की गई जो आंख में सूरमा लगाने वाले एक बदमाश के संबंध में पुख्ता जानकारी एकत्रित कर 1 रवि पिता दामजी कुमरे उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगनवाडी 2- मनीष पिता गुड्डू बारस्कर उम्र 21 वर्ष निवासी कोसमी 3- शिवप्रसाद पिता श्यामलाल बारस्कर उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगनवाडी से सख्ती व हिकमत अमली से पूछताछ पर उक्त आरोपियों द्वारा दिनांक 17/03/24 को घटना कारित करना स्वीकार किया जिसमें उक्त आरोपियो से फरियादी से लूटा गया 01 मोबाईल, फरियादी का पर्स जिसमें फरियादी का ए०टी०एम० कार्ड, पासबुक, फोटो, नगदी 1500 रू0 एवं 01 चांदी की अंगुठी कुल कीमती 15000 रू0 की तीनों आरोपियो से बरामद कर आरोपियो से अन्य घटना के संबंध में पूछताछ पर आरोपियो द्वारा उक्त दिनांक 17/03/24 को ही खडला-करजगांव रोड पर घटना करना स्वीकार किया गया है जिसमें पूर्व से अप00 123/24 धारा 294, 327, 506, 34 आदवि का फरियादी प्रवीण पिता कलीराम पवार उम्र 28 वर्ष नि0 सांवगा की रिपोर्ट पर एक लाल रंग की रायल इनफिल्ड बुलट चालक, अन्य काले शर्ट वाला एवं अन्य मो० सा० चालक जो सफेद रंग की टी शर्ट पहने था के विरुद् पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया था। उपरोक्त तीनों आरोपियों द्वारा उक्त घटना में लूटी गई सामाग्री 01 रियल-मी कंपनी का मोबाईलक नगदी 1000 रु०, काले रंग की टी-शर्ट, फरि० का पर्स जिसमें ड्रायविंग लायसेंस, पेन-कार्ड, 03 ए०टी०एम० कार्ड, वोटर आई०डी०, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड, एक सफेद रंग की शर्ट, ये रंग का बेग, 01 थर्मस बाटल, 01 तांबे की बाटल तीनो आरोपियो से प्रथक-प्रथक मुताबिक मेमोरण्डम के उक्त सामाग्री जप्त की गई है। आरोपियो उक्त से घटना में प्रयुक्त एक बजाज एवेंजर मो० सा० जिसका नंबर एम0पी0-09/क्यू०बी०-7173 तथा एक लाल रंग की हीरो कंपनी की एच०एफ० डिलक्स मो०सा० जिसका नंबर एम0पी0-48/जेड0सी0-6112 भी आरोपियो से जप्त की जाकर थाना सुरक्षार्थ रखा गया है।
थाना बैतूल बाजार पुलिस द्वारा उक्त दोनो प्रकरणों में उक्त 03 आरोपियों द्वारा लूटी गई कुल संपत्ति 02 मोबाईल, फरियादीगणो के पर्स जिसमें उनके ए०टी०एम० कार्ड, पासबुक, पेन कार्ड, वोटर आई0डी0 पानी की बाटल बैग में रखे कपडे, नगदी 2500 रु0, 01 चांदी की अंगुठी कुल मशरुका 33000 रु० एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकल कीमती 1,80,000/- रुपये की बरामद की जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
लूट के उक्त 02 प्रकरणो में आरोपियों की तलाश पतारसी, लूटा गया माल बरामद करने में थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता धुर्वे, उनि जुगलकिशोर सिंह, उनि उत्तम नंदन मस्तकार, प्र0आर0 28 अरुल डेहरिया, प्र०आर० 169 अशोक झरबडे, प्र0आर0 283 अजय वरवडे, प्र०आर० 575 प्रकाश धुर्वे, आर0 216 मुकेश पवार, आर0 465 विशाल यादव, आर0 495 सुभाश बघेल, आर0 200 भूपेन्द्र पटेल, आर० 369 शिव उईके, आर0 675 लीलाधर डोगरे, आर0 78 चम्पालाल इश्के, आर0 251 कमलनाथ पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
Author: papajinews
Post Views: 464