लूट का एक आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 17 अगस्त 2024 को फरियादी रमन मोहोबिया निवासी बाजार चौक सारणी ने रिपोर्ट किया कि वह जिओ कंपनी में काम करता है और सिम पोर्ट करने के लिए स्कूटी से सारणी से लोनिया जा रहा था तो ईट भट्टटा के पास दमुआ मेन रोड सारणी पर रोहित उर्फ बब्बन तथा उमेश विश्वकर्मा निवासी सारणी के मिले जिन्होंने लिफ्ट मांगी और आगे जंगल की तरफ पहुंचने पर सुनसान जगह में रमन को स्कूटी रोकने का कहकर उतरे और लकड़ी तथा पत्थर से रमन को धमकाया और उसके पास से 8940/- छीन लिए और जंगल तरफ भाग गए रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर प्रकरण के आरोपियों की तलाश की गई, मूखबीर सूचना तंत्र के माध्यम से प्रकरण के एक आरोपी रोहित उर्फ बब्बन को हिरासत में लिया गया, जिससे लूट की गई रूपयो में से ₹3200/- नगद जप्त किए गए। साथ ही दो महीने पूर्व mppgcl सारणी के आवासीय मकानों के दरवाजे चोरी मामले में आरोपी से खिड़की एवं दरवाजे कीमती 56000/- रुपए के भी बरामद किए गए हैं। एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
Author: papajinews
Post Views: 120