लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक,रावण ने किया सीता हरण
कैलाश अग्निहोत्री
भौरा (शाहपुर) भौरा में रामलीला मंडल द्वारा लगातार 78 वर्षों से स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें कल रात सूर्पनखा द्वारा लक्ष्मण के सामने प्रेम प्रस्ताव रखने पर लक्ष्मण द्वारा नाक कान काट दिए गए, जिससे गुस्से में आकर सूर्पनखा के भाई खर,दूषण,तिसरा ने राम से युद्ध किया जिसमें भगवान राम द्वारा तीनों का वध किया गया सूर्पनखा का बदला लेने के लिए रावण ने सीता का हरण किया। रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा रामलीला मंच पर रात्रि 9:00 बजे से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें दर्शकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
शूर्पणखा की भूमिका अमित तिवारी द्वारा रावण आनंद दुबे, खर जी डी तिवारी,दूषण योगेश मालवीय, तिसरा सुलभ राठौर एवं राम-लक्ष्मण की भूमिका में सौरभ सिरोठिया एवं गौरव सिरोठिया,सुंदरी अशोक राठौर,अंगद केतन अग्रवाल, विभीषण आदित्य पांडे, सुग्रीव अनुराग पांडे, कौशल्या चेतन विश्वकर्मा, बाली राजेश जायसवाल, अहिरावण अमित तिवारी, लालदेव अंकुर सिरोठिया, पीला देव योगेश मालवीय निभा रहे हैं। सभी कलाकारों को सजाने के लिए विशेष तौर पर जबलपुर से अतिथि कलाकार मोनू झा आए हुए हैं, जो विगत 5 वर्षों से रामलीला मंडल भौरा को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रामलीला मंडल भौरा के अंशु सिरोठिया ने बताया कि आज रात्रि में हनुमान आगमन सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध का मंचन किया जाएगा। मंडल के विशेष सहयोगी टप्पू अग्रवाल ने दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।