रामगोपाल रजक होंगे चिचोली जनपद पंचायत के नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी

रामगोपाल रजक होंगे चिचोली जनपद पंचायत के नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी

सुरेंद्र बावने
बैतूल जिले की सबसे ज्यादा राजनैतिक गलियारे मे छायी रहने वाली चिचोली जनपद पंचायत मे नये मुख्य कार्य पालन अधिकारी के लिये रामगोपाल रजक को कलेक्टर नरेन्द्र सुर्यवंसी ने कमान सौपी 29 मई को एसडीओ प्रभारी सीईओ अभिषेक वर्मा से जनपद पंचायत चिचोली पहूँचकर कार्यभार संभाल लिया। नवागंत सीईओ रामगोपाल रजक बैतुल भोपाल इन्दौर मे विभिन्न शासकीय जिम्मेदार अधिकारी के पद पर रह चुके है। तेज तर्रार छबि के रामगोपाल रजक जनपद पंचायत चिचोली के सीईओ होंगे। रजक अपनी कार्यशैली जाने जाते हैं।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!