राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर के लिए कॉलेज के अनिल धुर्वे का चयन
शासकीय कॉलेज शाहपुर के छात्र अनिल धुर्वे का राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय कैंप के लिए चयन हुआ । यह राज्य स्तरीय शिविर 3 मार्च से 9 मार्च तक ग्राम पनवाड़ी, पचोर जिला राजगढ़ के प्रज्ञा सागर महाविद्यालय के कैंपस में आयोजित किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय शिविर में बैतूल जिले से कुल 9 स्वयंसेवकों का चयन हुआ जिसमें से शासकीय कॉलेज शाहपुर के छात्र इकाई के स्वयंसेवक अनिल धुर्वे का भी चयन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य प्रो एम. डी. वाघमारे ने बताया की प्रत्येक स्वयंसेवक के लिए यह एक सबसे अच्छा व सुनहरा पल होता है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणकर और प्रो नीतू जायसवाल सहित सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी। शिविर में प्राप्त अनुभवों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाए तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Author: papajinews
Post Views: 285