यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई
दिनांक 10 दिसंबर 2024 को एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा कारगिल चौक और अन्य प्रमुख स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रेसिंग बाइक, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, कार में ब्लैक फिल्म लगाने वाले और अन्य नियम विरुद्ध वाहनों की जांच की गई।
कार्यवाही के दौरान 35 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और ₹10,000/- का शमन शुल्क वसूला गया। यह अभियान कैमरे की निगरानी में संचालित किया गया, ताकि उल्लंघन करने वालों को हतोत्साहित किया जा सके और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक बैतूल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।