मुलताई पुलिस ने महुआ शराब बनाने वाले अवैध अड्डो व महुआ लहान को किया नष्ट
अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर थाना मुलताई पुलिस द्वारा दबिस देकर महुआ लाहन एवं महुआ शराब बनाने के अड्डो को नष्ट किया गया ।
आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्योहार में अवैध कच्ची महुआ शराब के ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई श्री सुरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय मुलताई श्री राजेश सातनकर के नेतृत्व में दिनांक 24/03/2024 को प्रातःकालीन समय में ग्राम रोहना दाबका में नदी में कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिस देकर 14 ड्रमो में भरा महुआ लाहन करीबन 2800 किलो. एवं शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया, महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 80000 रूपये है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर , चौकी प्रभारी मासोद उपनिरी . बसंत अहके ,चौकी प्रभारी दुनावा नीरज खरे ,उपनिरी. अमित पवार , आर. अरविंद पटेल , सेवाराम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो का योगदान रहा ।
Author: papajinews
Post Views: 380