महिला कृषि मशीनरी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
शाहपुर। केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान बुधनी द्वारा यूं 5 कोर्स महिला कृषकों के लिए उपयुक्त कृषि उपकरणों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार से विजय भवन में प्रोग्रेसिव इंडियन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड शाहपुर द्वारा आयोजित कराया गया। जिसमें महिलाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया,वरिष्ठ तकनीकी सहायक अनीता पवार,तकनीकी सहायक राम ,कैलाश ,विजय, महेश द्वारा महिलाओं को आलू से चिप्स बनाने की आटोमेटिक मशीन, मूंगफली से दाने निकालने की मशीन,धान से चावल निकालने की मशीन, खेतों में खाद छिड़काव करने की मशीनरी,सोलर कुकर, मक्का निकालने की मशीन सहित अन्य मशीनों का डेमो देकर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रोग्रेसिव इंडियन फार्मर प्रोडूसर कंपनी द्वारा आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया ,वहीं कंपनी के डायरेक्टर अंबिका प्रसाद मिश्रा ने बताया कि कंपनी द्वारा आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी ,जहां 200 महिलाओं का पंजीयन कर प्रशिक्षण दिलाया गया ,लेकिन जो महिलाएं प्रशिक्षण से वंचित रह गई है ,उनके प्रशिक्षण के लिए पुनः पन्द्रह दिन बाद प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
वहीं कंपनी के सीईओ शर्मा ने बताया कि हमारी एफ पी ओ द्वारा बेरोजगार युवाओं व किसानों के लिए शीघ्र टैक्टर की सर्विसिंग के लिए भी निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
Author: papajinews
Post Views: 482