महाराष्ट्र जा रही 9 गौवंश से भरी पिकप आरोपी सहित पुलिस की गिरफ्त में
मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बोरगांव – गौना – बल्होरा मार्ग होते हुये पिकप वाहन में गौवंश भरकर महाराष्ट्र की ओर जाने वाली है, सूचना पर ग्राम गौना में वाहन की चैकिंग की गई । दिनांक 18.05.2024 को रात्रि करीबन 12.30 बजे पिकप वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रूकने हेतू संकेत दिया, लेकिन पिकप चालक ने वाहन को नही रोका और गौना जोड से बल्होरा कच्चा मार्ग पर भगाकर ले गया, जिसका पीछा कर घेराबंदी कर पकडा गया ,पिकप वाहन क्रमांक MP 48 G 3268 में 09 नग गौवंश ठुस –ठुस कर क्रुरता पुर्वक भरे होना पाया गया , पिकप चालक अर्जुन उर्फ डोमा पिता धनराज साहू जाति तेली उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोरगांव थाना मुलताई जि.बैतूल और हेल्पर लीलाधर पिता रामकिशोर साहू जाति तेली उम्र 35 साल निवासी ग्राम बिसनूर थाना मुलताई जिला बैतूल के विरूद्ध धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि. , 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण से गौवंश एवं पिकप को जप्त किया गया और उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर ,चौकी प्रभारी मासोद, बसंत अहके , महेश धाकड, रामकृष्ण सिलारे, शिवराम परते , एवं सुरक्षा समिति सदस्यों की भूमिका रही ।
Author: papajinews
Post Views: 408