मतदान दल अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चिचोली सुरेंद्र बामने 

विधानसभा चुनाव के मध्य नजर मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा चिचोली मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विधान सभा निर्वाचन  2023 मे घोडाडोगरी  विधान सभा क्षेत्र 132 अंतर्गत चिचोली मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के चार कमरो मे 27-27 कुल 108 मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी क्रमांक एक का 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक द्वितीय चरण का 625 मतदान दल अधिकारीयो का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एस के चौरगढे, शेषराव माली, रमेश किकंरकर, अशोक कापसे, एच आर पवार, मुन्ना लाल वरकडे, मंगल मायवाडे, देवानंद पाटील के द्वारा  दिया जा रहा है प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के शान्ति पूर्वक निष्पक्ष निर्भीक रूप से मतदान सम्पन्न कराये जाने को लेकर मतदान कराने सम्बन्धित जानकारियांदी जा रही है इसमे ईवीएम ,वीवीपेड मशीन बैलेट पेपर सहित मतदान की जानकारी दी जा रही है।

जिसमे तहसीलदार एवं रिटर्निग आफीसर प्रदीप तिवारी, प्रशिक्षण प्रभारी जय सिंह तोमर, एडीएम सांख्यिकी अधिकारी एव निर्वाचन अधिकारी प्रति दिन पहुंच कर निरीक्षण कर रहे है। इस बार 203 महिलाएं भी मतदान दल मे शामिल है,जो मतदान करने में अपनी सफल भूमिका निभाएंगी।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!