मतदान अबकी बार,करेंगे लक्ष्य के पार
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति और अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत प्रचार-प्रसार के माध्यमों से मतदाता को यह बताने का प्रयास करें कि मतदान एक सिर्फ मशीनी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में एक जागरूक मतदाता के रूप में राष्ट्र निर्माण में आपका कितना महत्वपूर्ण भूमिका है।
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन ने बताया कि स्कूल, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, नागरिक संगठनों, विभिन्न व्यवसायिक एवं सामाजिक संस्थाओं को स्वीप के कार्यक्रम से जोडक़र नित प्रतिदिन मतदाताओं पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और इसी का परिणाम होगा जब हम 85 प्रतिशत से अधिक अपने मतदान लक्ष्य को पार करेंगे।
स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यक्रम जहां एक ओर मतदाता को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी वॉल पेंटिंग, आयरन फ्लेक्स के माध्यम से निर्वाचन संबंधी स्लोगन लिखाए जा रहे है। जन-जन का ध्यान आकर्षित करने के लिए संभागीय मुख्यालय, 9 जिला मुख्यालय एवं 69 विकासखंडो में लगभग एक लाख 68 हजार वर्गफीट में आयरन फ्लेक्स के माध्यम से निर्वाचन के पूर्व मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
जन-जन तक के लिए दीवार लेखन
स्वीप के तहत संभागीय, जिला एवं विकासखंड मुख्यालयों पर मतदान संबंधी प्रेरक एवं आकर्षक स्लोगन्स का दीवार लेखन किया जाएगा। विभिन्न प्रकार से मोटीवेशनल इन स्लोगन में मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। दीवार लेखन के साथ में संभागीय मुख्यालय पर 10 हजार एवं विकासखंड मुख्यालय पर 2 हजार वर्ग फीट के भाग में लेखन का कार्य किया जाएगा।
आयरन फ्लेक्स
मतदाता जागरूकता के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयरन फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 75 एवं विकासखंड स्तर पर 40 स्क्वेयर फीट के 25 आयरन फ्लेक्स के द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश का प्रसारण किया जाएगा। जिससे जन मानस तक मतदान का महत्व और मतदान करने पर विशेष प्रचार किया जा सकेगा।