भगवान सहस्त्रार्जुन जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा,जगह-जगह हुआ स्वागत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
भगवान सहस्त्रार्जुन जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा,जगह -जगह लोगों ने किया स्वागत

 

मंच से विवाह योग्य 40 युवक-युवतियों के वैवाहिक प्रस्तावों को किया प्रस्तुत

शाहपुर भौरा कलचुरी वंश के आराध्य देव राज राजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में भव्य शोभायात्रा, पूजन कार्यक्रम एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कलार समाज द्वारा भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती नगर में धूमधाम और उत्साह से मनायी गई। कार्यक्रम में समाज को और आगे बढ़ाने के साथ ही समाज के विकास पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।ग्राम पंचायत परिसर स्थित विजय मंगल भवन में भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना की गई। विजय मंगल भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह – जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया, डीजे की धुन पर गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा सीमेंट रोड, माता मोहल्ला ,मेंन आजाद वार्ड से होते हुए पुरे नगर का भ्रमण किया, जो अंत में विजय मंगल भवन स्थल पर पहुंची। इसमें महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थीं वहीं युवाओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते शोभायात्रा का शोभा बढ़ा रहे थे, अन्य श्रद्धालु कलार समाज एकता के उद्घोष कर रहे थे। भगवान सहस्त्रबाहु की रथ पर सवार फोटो शोभायात्रा की प्रमुख आकर्षण रही। इससे पहले पूजा स्थल में विधिवत पूजा अर्चना की गई।पूजा अर्चना के पश्चात समाज के पदाधिकारियों ने उद्बोधन में सामाजिक एकता अखंडता सहित पौराणिक परंपराओं को क़ायम रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के लोग बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें तभी विकास होगा। कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए समाज को एकजुट होने की जरूरत है। अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद परिचय सम्मेलन विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। मंच से विवाह योग्य 40 युवक-युवतियों के वैवाहिक प्रस्तावों को प्रस्तुत किया। इस दौरान आयोजन स्थल पर उपस्थित विवाह योग्य युवकों को मंच पर बुलाकर उनका परिचय कराया गया। सम्मेलन के दौरान कई युवक-युवतियों के परिजनों ने आपस में मुलाकात की और विवाह संबंधों पर बातचीत शुरू हुई। अंत में कलार समाज के अध्यक्ष शिवकुमार मालवीय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलचुरी कलार समाज बैतूल के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य, आर्य समाज चिचोली के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैसवाल, जिला उपाध्यक्ष नवनीत मालवीय, नगर परिषद चिचोली की अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, उपाध्यक्ष वर्षा संजय आंवलेकर, कलार समाज के जिला सचिव निर्देश मदरेले सहित समाज के वरिष्ठ सदस्यों व समाजिक महिला, पुरुष व युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

 

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!