बैतूल सोनाघाटी मे संपूर्ण विश्वकर्मा लोहार समाज की बैठक सम्पन्न,लिये अहम निर्णय
सुरेंद्र बावने चिचोली
बैतूल के शारदा मंदिर सोनाघाटी मे विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष शंकर लाल चौरेकर पुर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र दास पाडलीवार एवं समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थित मे भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजन -पाठ कर शुरूआत की गई पश्चात समाज के उत्थान के लिये नई कार्य योजनाओ पर चर्चा की गयी वही सोनाघाटी एवं छोटा महादेव भोपाली मे भगवान विश्वकर्मा जी का मंदिर निर्माण एवं सामुदायिक मंगल भवन निर्माण पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गयी और भोपाली समिति के अध्यक्ष सुखनंदन मांजरीवार उपस्थित रहे, युवा समाज सेवी रितेश नंगपुरे द्वारा बताया गया कि समाज की जो गलत रिती रिवाज है उस पर अंकुश लगाना जाना चाहिए और परम्परागत सामाजिक नियमो को तोडकर विवाह करने करने वाले परिवारो पर समझाईश देना चाहिये। इस अवसर पर मानिक राव उमरे,नारायण बंधे ,सुखनंदन माजंरीवार ,सियाराम बावने ,रामदास माजंरीवार ,धारा बावने ,रवि नंगपुरे, नरेन्द्र विश्वकर्मा सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे
जिसमे जिले के अन्य सामाजिक व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Author: papajinews
Post Views: 241