विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की मतगणना स्थल जयवंती हॉक्सर महाविधालय बैतूल पर दिनांक 03.12.23 को समय प्रातः 7 बजे से संपन्न होगी इस मतगणना के परिणामो को सुनने के लिये पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन के आने की संभावना है। मतगणना स्थल पर लगे अधिकारी/कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था की जाती है।
समय प्रातः 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक
(अ) नो व्हीकल जोनः- जेएच कालेज (मतगणना स्थल) के दोनो ओर 100 मीटर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधीत रहेंगें (अतिमहत्वपुर्ण वरिष्ठ अधिकारी के वाहन को छोडकर ।
(ब) पार्किगः-
1. जे एच कालेज के सामने ताप्ती क्लब जनप्रतिनिधीगण एंव पार्टी एजेंन्ट के वाहनो की पार्किगं ।
2. गायत्री मंदीर सामने ग्राउण्ड मतगणना कार्य मे लगें अधिकारी/कर्मचारी के चार पहिया वाहनो की पार्किगं
3. डीपीओ (SP Office) कार्यालयः-पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी के वाहनो की पार्किगं
4. मोटर साईकल पार्किगंः- जे एच कॉलेज के सामने बी.सी.एस.टी. कम्प्युटर इंस्टीट्युट के पास मतगणना स्थल ड्युटी मे लगें प्रशानिक एंव पुलिस अधिकारी / कर्मचारी के दो पहिया वाहनो की पार्किगं
5. ऑडिटोरियम (पुलिस कंट्रोल रूम):-चार पहिया वाहन पार्किंग
(स) डायवर्सनः-
1. आभाश्री होटल के सामनेः- जिन वाहन चालको को कॉलेज चौक से हमलापुर की ओर एंव गणेश चौक तक सारणी रोड की ओर जाना उन्हे सुविधा की दृष्टि से आभाश्री होटल के सामने से गुप्ता मॉल के पास जोड होते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम होते हुए शिवाजी चौक बस स्टैण्ड लल्ली चौक होकर जा सकेगें ।
2. पुलिस कन्ट्रोल रूम चौकः- अम्बेडकर चौक से कन्ट्रोल रूम चौक होकर कॉलेज चौक होते हुए हंमलापुर आमला की ओर जाने वाले वाहनो की सूविधा के लिये शिवाजीचौक, बसस्टैण्ड, लल्ली चौक होकर जा सकेंगें।
3. कॉलेज चौकः- आमला, हमलापुर, कालापठा एंव विकास नगर की ओर से कालेज कन्ट्रोल रूम चौक से होते हुए गेंदा चौक की ओर जाने वाले वाहन को परिवर्तित मार्ग गणेश चौक होते हुए न्यायालय चौक होते हुए जा सकेंगें ।
नोटः- मतगणना स्थल पर मोबाईल पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
Author: papajinews
Post Views: 807