बीएलओ,सुपरवाइजर का प्रशिक्षण : होम वोटिंग और मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
शाहपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए बैतूल—हरदा—हरसूद संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान किया जाएगा । मतदान से पहले मतदान दल का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लगातार निर्वाचन कार्य प्रणाली को सहज एवं सरल किया जा रहा है । शुक्रवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सभागृह में बूथ अधिकारी और सुपरवाइजर का लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण हुआ। एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह एवं तहसीलदार सुनयना ब्रम्हैं ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के लिए शाहपुर घोड़ाडोंगरी के बीएलओ एवं सुपरवाइजर को मतदान पर्ची आम जनता के घर-घर जाकर वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मतदाता 7 मई को मतदान करने जाए तब मतदाता पर्ची के साथ अन्य परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पेंशनर कार्ड पहचान पत्र आदि साथ ले जावे, जिससे कि मतदान करने में मतदाता को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। बीएलओ और सुपरवाइजर को आज मतदाता सूचना पर्ची, मतदाता सूची, अल्फाबेटिकल सूची, मतदाता मार्गदर्शिका एवं बूथ प्रकोष्ठ का वितरण भी किया गया है। लोकसभा निर्वाचन में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की प्रक्रिया का प्रशिक्षण देते हुए बीएलओ एवं सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग वह दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है मतदान दल उनके घर-घर जाकर पोस्ट वॉलेट के माध्यम से मत पेटी में मतदान कराया जाएगा।
Author: papajinews
Post Views: 201