प्राथमिक और मिडिल स्कूलों की बोर्ड परीक्षा आज से प्रारम्भ हुई।
घोड़ाडोंगरी: प्राथमिक शाला और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की परीक्षा आज से प्रारंभ हुई सुबह से ही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी में छात्र-छात्राओं ने रोल नंबर देखकर जाना, किस रूम में जाना है ?
कई बच्चे हुए परेशान परंतु परीक्षा केंद्र पर उपस्थित शिक्षक मालवीय सर, यादव सर, उईके सर, जयसवाल सर, हेमंत सर व शिक्षिका सिक्केवाल ने नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों की सहायता।
परीक्षा के पहले दिन बच्चे छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया सभी विद्यार्थी आज प्रसन्न मुद्रा में पहला पेपर देने हेतु पहुंचे परीक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी।
आज पहला प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा का हैं।
इस बार मध्य प्रदेश में 11हजार 986 परीक्षा केंद्रों पर होगी प्राइमरी मिडिल परीक्षा।लगभग साढ़े 25 लाख छात्र छात्राएं होंगे शामिल, बोर्ड पैटर्न पर होगी यह वार्षिक परीक्षा।
मध्य प्रदेश में इस साल 1लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25 लाख 51हजार 818 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं का पंजीयन नहीं करा सके ।वे बच्चे भी शामिल हो सकेंगे ।
कक्षा पांचवी या आठवीं का कोई भी विद्यार्थी, अगर किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नहीं हो पाया है ,तो उसे भी परीक्षा में शामिल करने के लिए केंद्र अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं।
Author: papajinews
Post Views: 248