पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में चिन्हित जघन्य सनसनीखेज प्रकरणों के नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक
पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी के द्वारा दिनांक 10/2 / 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में जिले के चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरणों में नियुक्त पुलिस नोडल अधिकारियो एवं श्री एस.पी. वर्मा जिला लोक अभियोजन अधिकारी बैतूल, सहायक अभियोजन अधिकारी बैतूल, मुलताई, भैंसदेही की उपस्थित में समीक्षा बैठक ली गई ।
बैठक के दौरान थानावार चिन्हित प्रकरणों की प्रकरणवार समीक्षा की गई। नोडल अधिकारियो को इन प्रकरणो में जारी समंस / वारंटो की शत्प्रतिशत तामीली एवं साक्षियो की उपस्थित तथा प्रकरणो से संबंधित एफएसएल / डीएनए फिंगर प्रिंट परीक्षण रिपोर्ट संबंधित एफएसएल से प्राप्त की जाकर माननीय न्यायालय में नियत दिनांक के पूर्व प्रस्तुत किये जाने व आरोपियो की शत्प्रतिशत दोषसिद्धी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
Author: papajinews
Post Views: 237