पावन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी प्राण-प्रतिष्ठा महा उत्सव कार्यक्रम

श्रीराम काज कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम

पावन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी प्राण-प्रतिष्ठा महा उत्सव कार्यक्रम

 

22 जनवरी 2024 में नगर के समस्त धर्म प्रेमी जनों श्रीराम भक्तों को सहभागी बनाने हेतु/सम्मिलित करनें हेतु श्री अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश के पीले अक्षतों/चावलों का वितरण आज नगर कि अभिमन्यु बस्ती, वार्ड क्रमांक-12, न्यू गरीबी लाईन क्षेत्र में समस्त श्रीराम भक्तों की टोली के द्वारा प्रभु श्रीराम एवं रामभक्त श्री हनुमानजी का आव्हान कर आशीर्वाद लेकर प्रारम्भ किया।

वार्ड में प्रत्येक श्रीराम भक्तों के घर-घर पहुंच पीले अक्षत के साथ श्री राम मंदिर की तश्वीर भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई, और श्री राम भक्तों से आवाहन किया कि 22 जनवरी को हम सभी को मिलकर दीपावली/दीपोत्सव मनाना है।
अपने-अपने घरों और आज पड़ोस के समस्त छोटे-बड़े मंदिरों को पुष्प-बंदनवार, मालाओं, दीपों और सुंदर चमकदार लाइटों से सजाना है, घरों-मंदिरों के बाहर गाय के गोबर से आगनों पर लेपन कर सुंदर-सुंदर रंगोलिया से सजाना है, बिल्कुल दीपावली जैसा स्वरूप बनाना है,प्रकाशवान बनाना है,आतिशबाजियां करना है, भजन-संकीर्तन करना है, घरों-मंदिरों में शंखनाद-घण्टाध्वनीं कर आरती करना है, मिष्ठान-प्रसादी और फलों का वितरण करना है। ऐसा घर-घर पहुंच आव्हान किया।

इस अवसर पर बस्ती से श्री कैलाश रायकवार, श्री लक्ष्मी नारायण चौहान, श्री सुरेश महाराज तिवारी, श्री मदनलाल मेहरा, खुश कैलाश रायकवार, आदर्श रायकवार, विजय भारत सिंह राजपूत, सत्य प्रकाश पप्पू कुशवाह, गौरव लक्ष्मीनारायण चौहान, मयूर मालवीय मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!