पाथाखेडा पुलिस द्वारा खदानों में चोरी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पाथाखेडा पुलिस द्वारा खदानों में चोरी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार

विगत 2 माह में 10 से अधिक चोरों को खदानों मै चोरी से सम्बन्धित मामलों में भेजा चुका है जेल
थाना प्रभारी सारणी अरविंद कुमरे एंव चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव द्वारा आये दिन WCL खदानों मे रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने वाले चोरो की तलाश की जा रही थी। जो की दिनाँक 8 जुलाई 2024 की रात्रि मे करीबन 12.30 बजे तवा -1 खदान से अज्ञात चोरो द्वारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने पर थाना सारणी मे अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4),305(ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीयो की तलाश के सिल सिले में दिनांक 2 सितंबर 2024 पाथाखेडा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना दी गई की उक्त मामलें में शामिल शातीर चोर ड्रीलिंग कैम्प के बंद खण्डहर में एक व्यक्ति खदान में चोरी का माल बेचने के फिराक में खडा हुआ है , मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठीत कर ड्रीलिंग कैम्प के पास पहुँची जहाँ से आरोपी बाबुलाल सल्लाम पिता हलवन सल्लाम उम्र 20 वर्ष निवासी हीरापल्ला, तहसील घोडोडोंगरी को धरदबोच कर आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल कीमत करीब 10000/- रुपये का बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
पूर्व में भी आरोपी बाबुलाल सल्लाम खदानों में चोरी से सम्बन्धित मामलों में जा चुका है जेल।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!