पलायन एवं शोषण को रोकने ” प्रयास एक कोशिश ” कार्यशाला का किया गया आयोजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

  कंट्रोल रूम में आयोजित की गई कार्यशाला -नाम दिया गया प्रयास “एक कोशिश”

 नाबालिक बच्चो के पलायन को रोकने का किया जा रहा प्रयास
पुलिस, ngo, सामाजिक संगठन एवं अन्य विभागों का साझा प्रयास
जिले में बढ़ते नाबालिक बच्चो के पलायन एवं शोषण को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक को पुलिस कण्ट्रोल रूम बैतूल में पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन झारिया के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे प्रशासन के अन्य विभाग जैसे शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन स्टॉप सेंटर के साथ समाजसेवी संगठन, के साथ मिलकर एवं ऐसे लोग जो इस मिशन में काम करना चाहता हैँ (वोलेनटियर )के साथ जुड़कर काम किया जाऐगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे बच्चो का पलायन रोकना जो दुसरो के बहकावे. में आकर या भटकाव का शिकार या अन्य कारण से घर से बिना बताए चले जाते हैँएवं शोषण का शिकार होते हैँ। इस हेतु कार्यक्रम में अन्य विभागो से आए सम्मानीय लोगो से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव लिए गए उन सुझावो में चर्चा की गई की किस तरह बच्चों में आ रहे भटकाव जिसके कारण वे शोषण का शिकार हो जाते हैँ को पहचान कर पूरे जिले में प्राथमिक तौर पर स्थान चिन्हित कर उस स्थान की बच्चियों के मानसिक स्तर को समझना एवं उनमे आ रहे भटकाव को जानना हैँ एवं पुनर्वास करना हैँ।
स पूरे कार्यक्रम को प्रयास “एक कोशिस” नाम दिया गया एवं जन सामान्य की ऐसी महिला जो बालिकाओं से हमेशा जुडी रहेगी एवं उन बच्चियों के लिए काम करेगी उसे *प्रेरणा दीदी* नाम दिया गया है।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!