निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतम 60 दिन

निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतम 60 दिन

निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल हुए 60 दिन

घोड़ाडोंगरी :एकलव्य अति विशिष्ट विद्यालय, ज्ञानोदय ,जवाहर नवोदय, श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु दिसंबर 26, 2023 से वाई ई सी संस्था की मदद से सामाजिक प्रशिक्षित युवाओं द्वारा प्रारंभ की गई निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रवेश परिक्षा प्रशिक्षण 2023 _ 24 ।


जिसमें विकासखंड घोड़ाडोंगरी के 17 से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्र ( पिपरी,पिपरिदाना, कान्हावाड़ी , फूल गुहान, बारानीमदाना, खाकरा कोइलारी, दुधावानी, बेहड़ी दाना,
यूसालीदाना, बासपुर, रातामाटी , पंडरा, मेहाकर,मायावानी, चोर पंडरा,पाथाखेड़ा, सीताखेड़ा, बाज़ार दाना,और मंशु ओझा दाना) के बालक बालिकाओं को (2 माह) से दिया जा रहा है प्रवेश परीक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण।

इस प्रशिक्षण की मदद से अभी तक विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा ,ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा , श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षा को सफलतापूर्वक दे चुके है।

प्रशिक्षण से जुड़े प्रशिक्षक हेमंत साहू ने बताया कि यह सुन प्रशिक्षण पहले सिर्फ एक माह का दिया जाना सुनिश्चित किया गया था परंतु ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं की पढ़ाई के प्रति रुचि को देखते हुए विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा तक कर दिया गया।
जिसका समापन अब मार्च 2024 के दूसरे सप्ताह में किया जाना है।

2 महीने पूर्ण होने पर प्रशिक्षण केंद्र बालक प्राथमिक शाला घोड़ाडोंगरी में शिक्षक एल कुंवर सिंह सलाम  , गणेश प्रसाद धुर्वे और प्रशिक्षक हेमंत साहू द्वारा विद्यार्थियों को जाम फल का वितरण किया गया।
इसके साथ ही उपस्थित बच्चों को निशुल्क मासिक पत्रिका (दूसरी बार) बाल भास्कर का वितरण किया गया।

 

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!