थाना मुलताई पुलिस द्वारा अपहरण के आरोपियो को किया गिरफ्तार
फ़रियादिया द्वारा दिनांक 04.03.24 को थाना उपस्थित आकर अपनी नाबालिक बेटी का अपहरण हो जाने की रिपोर्ट करने व राजा अली नाम के लड़के द्वारा अपनी नाबालिक बालिका को बहला फुलाकर ले जाने की शंका व्यक्त करने थाना मुलताई मे अपराध क्रमांक 174/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामला गम्भीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतू उनि रघु कोकोड, उनि छत्रपाल धुर्वे प्र.आर. 181 सुशील धुर्वे, आर.248 शिवराज धाकड, म.आर. 90 मनीषा बारस्कर आर. राजेन्द्र धाडसे की टीम गठित की गई। जिसमे से उनि रघु कोकोड, प्र. आर. 181 सुशील धुर्वे, आर.248 शिवराज धाकड, म.आर. 90 मनीषा बारस्कर को गुजरात रवाना किया गया। टीम द्वारा तीन दिवस तक गुजरात मे सतत प्रयास कर आरोपी राजा पिता रफीक अली उम्र 20 साल निवासी तिवरखेड मुलताई को पकड़ा तथा आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया अपहरण मे आरोपी के सहयोगी आकाश पिता बबलू सुरदुसे निवासी तिवरखेड को भी पकडकर टीम द्वारा तीनो को गुजरात से हमराह थाना लाया गया। आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण मे विवेचना जारी है।
Author: papajinews
Post Views: 189