गुम बालिकाओं की दस्तयाबी मे मिली आमला पुलिस को मिली सफलता
गुम बालिकाओं की दस्तयाबी मे अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में बैतूल जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नाबालिक बालक बालिकाओं की शत प्रतिशत दस्तयाबी के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिस हेतु सभी थानो से टीम गठित की गई हैं.जिसके पालन में थाना आमला द्वारा थाने के अपराध क्रमांक 7/24 धारा 363 आईपीसी की अपहर्ता को भोपाल से दस्तयाब किया गया दस्तयाबी के उपरांत अपहर्ता से पूछताछ किया गया जिसमें उसने बताया की उसके माता पिता काम करवाते थे अपहर्ता 12 वी मे पढ़ना चाहती थीं इसलिए गुस्से मे मजदूरी करने भोपाल जाना बताया है।
दस्तयाबी मे थाना आमला से Asi रामेश्वर सिंह एवं आर नागेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
Author: papajinews
Post Views: 136