अवैध गांजा उगाने वाले के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही
थाना मोहदा की पुलिस को दिनांक 16/01/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम काबरा के मिंजा धुर्वे और उसके लड़को के द्वारा अपने खेत में अवैध रूप से गांजा उगाकर बेचा जा रहा है, तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय शाहपुर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा ग्राम काबरा के फेफर ढाना में मिंजा धुर्वे के खेत पर पहुंचकर देखा तो मौके पर मिंजा धुर्वे का लड़का रमेश धुर्वे खेत पर उपस्थित मिला सक्षियो के समक्ष विधिवत कार्यवाही शुरू की गई खेत की तलाशी लेने पर खेत में कुल 81 नग गांजे के पौधे मिले जिन्हे विधिवत नापतौल कर जप्त किया गया कुल गांजा 13 किलो 560 ग्राम कीमती करीबन 2,03,400 रुपए का पाया गया आरोपी रमेश पिता मिंजा धुर्वे उम्र 29 वर्ष निवासी काबरा से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, मुजफ्फर हुसैन, प्रीतम सिंह राजपूत, अहमद अली, शंभू चौरे, प्रवेश राजवंशी एवं चालक पवन की रही।
Author: papajinews
Post Views: 526