क्राइम ब्रांच रूरल नागपुर एवम आठनेर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से चोरी की 15 मोटरसाइकिल जप्त करने में मिली सफलता
विगत १५ वर्षो से आठनेर निवासी राहुल खाकरे नागपुर में निवास कर रहा था तथा चोरी के आरोप में नागपुर जेल में बंद था,जो जनवरी में नागपुर जेल से छूटा है। नागपुर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के सम्बंध में इस पर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही थी।
आज प्रातः नागपुर क्राइम ब्रांच रूरल एवम आठनेर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए राहुल एवम उसके भाई दिनेश पिता सुखचंद खाकरे,साला राधेश्याम से पूछताछ पश्चात उनकी निषादेही पर चोरी की कुल १५ मोटरसाइकिल आरोपी से जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई।
आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
Author: papajinews
Post Views: 309