कैकई ने मांगे दो वरदान,भरत को राज, राम को 14 वर्ष वनवास

कैकई ने मांगे दो वरदान,भरत को राज, राम को 14 वर्ष वनवास

 

शाहपुर : भौरा रामलीला मंडल द्वारा लगातार 81 वर्षो से स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन शिव मंदिर रामलीला चौक पर किया जा रहा है।जिसमे कल रात्रि में राम वनवास का मंचन किया गया।राजा दशरथ द्वारा सभी मंत्री गणों की सहमति से अयोध्या का राज राम के हाथो में देने की बात की जाती है।जिस पर सभी देवता चिंतित हो जाते है कि ऐसा हुआ तो राक्षसों का नाश कैसे होगा।तब मां सरस्वती से सभी प्रार्थना करते है।मंथरा जाकर कैकई को भड़काकर अपना काम कर देती है।रानी कैकई राजा दशरथ से अपने 2 वरदान मांगती है जिसने भरत को अयोध्या का राज और राम को 14 वर्षो का वनवास मांगती है।भगवान राम के वनवास की बात सुनकर सीता और भाई लक्ष्मण भी उनके साथ वनवास जाने की जिद करते है,बहुत समझाने के बाद भी जब वे नही मानते तो,राम,लक्ष्मण और सीता वनवास के लिए निकलते है।सारी प्रजा को जब यह बात पता चलती है तो अयोध्यावासी भी उनके साथ जाते है।शुक्रवार को राम बारात नगर में निकली गई थी जिसका जगह जगह फूलो से स्वागत किया गया एवम ओम मालवीय,निखिल मालवीय द्वारा बारात का भव्य स्वागत उनके निवास पर किया गया।दशरथ की भूमिका मनीष सिरोठिया,कैकई अशोक राठौर,मंथरा अमित तिवारी,राम की भूमिका सौरभ सिरोठिया,लक्ष्मण कौशिक राठौर,सीता रूपेश गोस्वामी ने निभाई।मंडल के अर्पित तिवारी ने अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों से रामलीला देखने आने की अपील की है।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!