कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रानीपुर थाना क्षेत्र के बैतूल परासिया स्टेट हाइवे पर रानीपुर से आगे जुवाडी वेयरहाउस के समीप दिवाली मनाने जा रहे ससुर और दामाद की भीषण सड़क  हादसे में मौत हो गई । हादसा रात लगभग 1 बजे होना बताया जा रहा है। जिसमें कार क्रमांक एम पी 48 सी ए 2171 और बाइक एम पी 48 एम आर 8540 की जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी की मोटर बाइक के परखचे उड़ गए। सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की रानीपुर पुलिस ने सोमवार सुबह कार को जप्त कर रानीपुर थाने में लाकर खड़ा कर लिया वही ससुर और दामाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोडाडोंगरी अस्पताल पहुंचा।

जानकारी अनुसार ससुर और दोनों दामाद दिवाली मनाने शोभापुर जा रहे थे इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल को कार ने टक्कर मार दी दुर्घटना में शोभापुर निवासी मंदरु एवं उनका छोटा दामाद निवासी बाकूड़ दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । वही अन्य एक घायल बताया जा रहा है। मृतकों का शव घोड़ाडोंगरी अस्पताल में लाया गया है। वही घायल का उपचार चल रहा है। रानीपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!