एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

थाना गंज पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार

दिनांक 03/05/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि न्यु बैतूल स्कुल चुन्नीढाना के सामने एक लडका अवैध रूप पिस्टल लिये धुम रहा है, कि सूचना तस्दीक पर थाना गंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे जो पुलिस को देखकर एक लडका भागने लगा जिसे स्टाफ व राहगीर साक्षीयो कि मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछा जो अपना नाम रोशन परधान उर्फ रोशन उइके पिता प्रेम उइके उम्र 22 साल नि० संजय कलोनी गंज बैतूल का बताया जिसकी तलाशी लेने पर कमर मे पीछे तरफ खोचे एक देशी पिस्टल तथा पेन्ट के दाहिने जेब मे एक जिंदा कारतूस मिला। जिसे मौके पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को गिर० कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में  रविकान्त डेहरिया, सुरेश शाक्य,किशोरीलाल सल्लाम,  आशीष, अनिरूध्द,नवीन,दुर्गेश चौरे, एवं नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!