एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई के द्वारा दिनांक 05 /03/2024 को एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम बांका में किया गया।35 स्वयंसेवक सहित 5 सहायक प्राध्यापकों के दल को प्राचार्य एम डी वाघमारे ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी।शिविर के अंतर्गत रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा सिकलसेल एनीमिया पर घर घर जाकर सर्वेक्षण कार्य किया गया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी नीतू जायसवाल माहोरे ने बताया कि ग्राम में सिकलसेल पीड़ित की जानकारी एकत्रित करने हेतु स्वयंसेवको को मार्गदर्शन प्रदान किया गया था ,जिससे वे सम्बंधित जानकारी एकत्र कर सकें।
डॉ संजय बाणकर के नेतृत्व में ग्राम में मतदाता जागरूकता पर रैली भी निकाली गई। प्रो. रोहित ठाकुर के नेतृत्व में 35 छात्र-छात्रों के दल ने सफलतापूर्वक जल निकासी एवं जल सरंक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।डॉ ज्योति वर्मा,डॉ राकेश हनोते,डॉ सुभाष वर्मा ने सम्पूर्ण गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।