आमघाट नदी में अवैध रेत उत्खनन रोकने ग्रामीणों ने दिया बीजादेही थाने में ज्ञापन
संजय कुमार गुप्ता शाहपुर
ग्रामीणों द्वारा बीजादेही थाने पहुंच नदी में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा ग्राम पंचायत टांगना माल आमघाट नदी जो टांगना माल बरजोरपुर के बीच में पढ़ती है, यहां पर JCB द्वारा रेत गड्ढा खोदकर निकाली जा रही है, यहां पर क्षेत्र के लोग अपनी गाय मवेशी को पानी पिलाने आते हैं। जहां कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है ऐसा ही दृश्य हमने पिछले साल बल्लोर छिंदीखापा नदी मैं देखा था जहां पर चिचोली के दो युवक की मौत खुदे हुए गड्ढों के पानी में हो गई थी, आमघाट नदी में भी उसी प्रकार गड्ढा खोदकर रेत ले जाने का काम हो रहा है, यह सब देख कर ग्राम वासियों में गुस्से का माहौल है , क्योंकि इस धंधे में क्षेत्र के छोटे-मोटे राजनीति लोगों का हाथ है जो पाच दस हजार के लिए दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं, हम सभी क्षेत्रवासी प्रशासन से अनुरोध करते है कि JCB से चल रहा कार्य तुरंत बंद करवाएं।